Modinagar | फसल अवशेष (पराली) जलाने वाले किसानों पर अब सेटेलाइट से नजर रखी जा रही है। अगर कहीं भी फसल अवशेष जलायें जाएंगे तो इसकी जानकारी कृषि विभाग को प्राप्त हो जाएगी, जिसके आधार पर संबंधित किसान के खिलाफ कार्रवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
पिछले वर्ष सेटेलाइट की मदद से फसल अपशिष्ट जलाने के डेढ दर्जन से अधिक मामले सामने आए थे। दरअसल धान और गन्ने की फसल की कटाई शुरू हो गई है। जिसके मद्देनजर अब पराली जलाने पर सख्ती कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि पराली जलाने वालों पर प्रशासन सख्ती बरते हुये है और ऐसे लोगों पर सेटेलाईट से नजर रखी जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाही की जायेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *