Modinagar एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस में अभियंता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कई नामचीन हस्तियों ने शिरक्त की।
संस्था के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा, आईआरपीएस अतुल कुमार मिश्रा, एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस के निदेशक डॉ0 एस विश्वनाथन, डीन डॉ0 डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉ0 आरपी महापात्रा, कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 नवीन अहलावत, डीन मैनेजमेंट डॉ0 एनएम मिश्रा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती वंदना के साथ किया। मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए आयामों को छू रहा है। उन्होंने अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी को उन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा। विश्वविद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अकाशा आईएनसी साउथ सेन फ्रांसिस्को शशांक ने उभरती और विकसित हो रही कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी में वैश्विक कैरियर की तैयारी कैसे करें नामक विषय पर अपने विचार रखें। डीन डॉ0 डीके शर्मा ने अपने उद्बोधन मे इंजीनियरिंग की ब्रांचेस आपस में कैसे एक-दूसरे से जुड़ी हुई है और इंजीनियरिंग के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान विभिन्न कंपनियों में प्लेसड हुए विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा प्रस्ताव पत्र प्रदान किये गये। इसके बाद एसआरएम के सीडब्ल्यूडी क्लब का उद्घाटन किया गया। जिसके अंदर कोडिंग, फ्रीलांसिग, टेक्निकल सुविधाये उपलब्ध है। इसके पश्चात डिकोडिंग द पाथ टू इंडस्ट्री नामक विषय पर पैनल डिस्कशन हुआ। जिसमें एसआरएम के भूतपूर्व विद्यार्थी शशांक, दिव्यांशु जिंदल, श्रेया श्रीवास्तव, हार्दिक सिंगल, आकांक्षा श्रीवास्तव ने दल के सदस्य के रूप में भाग लिया। इस दौरान डॉ0 धौम्या भट्ट, डॉ0 रंजना दुबे, पल्लवी जैन, डॉ0 गरिमा पांडे, डॉ0 रीना ग्रोवर, डॉ0 नितिन धामा व चंद्रशेखर त्यागी आदि उपस्थित रहें ।