Modinagar हापुड़ मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में छात्रों से भरी ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार और ई-रिक्शा नाले में गिर गई। हादसे में तीन छात्र सहित आठ लोग घायल हो गए। तीन घायलों की हालात गंभीर बताई जा रही है।
गांव फजलगढ़ निवासी सोनिया व नेहा मोदीगनर स्थित आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में इंटर का छात्रा है। दीपांशु केएन मोदी इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र है। गुरुवार दोपहर को छुट्टी के बाद तीनों ई-रिक्शा से गांव लौट रहे थे। ई-रिक्शा को गांव फजलगढ़ निवासी हरीश चला रहा था। जब वह गांव खंजरपुर गेट से आगे पहुंचे तो मोदीनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा नाले में पलट गया। वहीं, कार भी कई बार पलटी खाकर नाले में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में छात्रा सोनिया, नेहा, दीपांशु के अलावा कार सवार भूपेंद्र, पूनम, काजल, तनु निवासी गांव सीकरी खुर्द घायल हुए हैं। इसके अलावा सीकरीखुर्द मार्ग पर भी एक ई- रिक्शा पलट गई, जिसमें सवार छात्रा घायल हो गई।