Modinagar प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान एसआरएम आईएसटी दिल्ली एनसीआर कैंपस में 35 यूपी एनसीसी बटालियन मोदीनगर के तत्वाधान में सीनियर डिविजन एनसीसी में कैडेट्स की भर्ती सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। जिसमे कॉलेज के 140 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
बटालियन के एसएम अमित राणा, पीआई स्टाफ हवलदार सतीश कुमार व हवलदार सुरजीत सिंह के द्वारा विभिन्न शारीरिक गतिविधियां आयोजित कराई गई। इनमे सर्वप्रथम कैडेट्स का शारीरिक प्रशिक्षणए दौड़, मेडिकल चेकअप, लिखित परीक्षा करवाई गई। इसके पश्चात कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप शर्मा के निर्देशन में चली भर्ती में उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी का महत्व बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एनसीसी भर्ती के दौरान एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस के निर्देशक डॉ0 एस विश्वनाथन ने चयनित एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी तथा उनका उत्साह बढ़ाया। डीन कैंपस लाइफ डॉ0 प्रोफेसर नवीन अहलावत के मार्गदर्शन में आयोजित इस भर्ती अभियान में विनोद उपाध्याय खेल प्रभारी, ज्योति सचदेवा एनसीसी प्रशिक्षक, डॉ0 ओमपाल सिंह ने विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ सहयोग किया। इस एनसीसी भर्ती में अंडर ऑफिसर अदिति झा, अंडर ऑफिसर दीपक गुप्ता व 22 एनसीसी कैडेट्स ने एकता और अनुशासन का पालन करते हुए उच्चतम व्यवस्था बनाए रखी।