Modinagar शिक्षा के क्षेत्र में जानीमानी डॉ.केएन मोदी फांउडेशन पर साइबर बदमाशों ने अटैक कर संस्थान के छह से अधिक शिक्षण संस्थानों का डाटा हैक कर लिया। बदमाशों ने डाटा के बदले एक मिलियन डॉलर की मांग की है,नहीं देने पर भविष्य में भी ऐसे हमले जारी रखने की धमकी दी है।
गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थिति जाने माने शिक्षण संस्था डॉ के एन मोदी फाउंडेशन का साइबर क्रिमिनल ने पूरा डाटा हेक कर लिया संस्था के चीफ फाइनैंशल ऑफिसर संदीप कुमार यादव ने बताया कि हमारी आईटी विशेषज्ञों की टीम डाटा रिकवर करने में लगी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट सहित अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। डॉ.केदारनाथ मोदी फाउंडेशन करीब 12 शिक्षण संस्थानों को संचालन करती है। इनमें उच्च शिक्षण संस्थान भी शामिल है। फाउंडेशन के अधिकृत पैनल की ओर से संदीप यादव व अन्य की ओर से मंगलवार दोपहर दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है आईटी मैनेजर अनुज तिवारी ने बताया कि बीते 29 अगस्त की दोपहर फाउंडेशन के डाटा पर साइबर हमला हुआ। साइबर बदमाशों ने फाउंडेशन का डाटा हैक कर लिया। बदमाशों द्वारा भेजे गए ईमेल संदेश से डाटा हैक होने की जानकारी लगी। जिससे सामने आया कि बदमाशों ने लॉकबीट ब्लैक वायरस से हमला किया है। संदेश में बदमाशों ने पुलिस या किसी अन्य एजेंसी से शिकायत करने पर डाटा नष्ट करने की धमकी दी है। बदमाशों ने भविष्य में ऐसे हमले से बचने के लिए किप्टो करेंसी में एक मिलियन डालर की मांग की है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएचओ योगेन्द्र सिंह ने उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराया। एसएचओ ने बताया कि धारा 507 व आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *