Disha Bhoomi

Modinagar डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में लायंस क्लब मोदीनगर सेंट्रल के पदाधिकारियों द्वारा सतीश चंद्र अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के उत्कृष्ट कार्याे के लिए सम्मानित किया गया। लायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ. मनीष गर्ग, सचिव डॉ. तुषार त्यागी, विनय मित्तल, संजीव चौधरी, राजेश अरोड़ा, गगन, देवी शरण व प्रो.डॉ.एसएल शर्मा ने संयुक्त रूप से विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल को शाल ओढ़ाकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड से सम्मानित किया। लायंस क्लब द्वारा यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए दिया जाता है। प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में विद्यालय में लगभग 4500 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिनमें लगभग 1200 छात्र अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । जिसमें अंग्रेजी माध्यम व कक्षा 11व 12 के छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के अंतर्गत स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से शिक्षण कराया जा रहा है। विद्यालय में हाइटेक कंप्यूटर लैब जो पूर्ण रूप से वातानुकूलित एवं वाईफाई युक्त है, के माध्यम से कंप्यूटर की शिक्षा सभी कक्षाओं के छात्रों को दी जा रही है। विद्यालय की भौतिक रसायन एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशाला आज सभी संसाधनों से युक्त हैं । छात्रों में आज नए-नए प्रयोगों के द्वारा जिज्ञासु प्रवृत्ति जागृत हो रही है, विद्यालय में विशाल बुक लाइब्रेरी है, जो संपूर्ण विद्यालय के प्रत्येक बच्चे के लिए उपलब्ध रहती है। पर्यावरण की दृष्टि से सतीश चंद्र अग्रवाल ने उल्लेखनीय कार्य किया है। विद्यालय का संपूर्ण प्रांगण हरियाली एवं पर्यावरण अनुकूलित है। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। 2020 मे विधालय के इंटर के छात्र ने जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया था । लायंस क्लब मोदीनगर सेंट्रल के अध्यक्ष डॉ. मनीष गर्ग ने बताया कि मैं भी इसी विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक का छात्र रहा हूं। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है। सभी पदाधिकारियों ने अपने विद्यार्थी जीवन के इस सस्मरणो एक दूसरे से साझा किए। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, संजीव कुमार, अजय कुमार, राजीव वर्मा, मयंक, दिनेश कुमार, योगेश चंद्र शर्मा व सतीश आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *