Modinagar विद्यालय की संयुक्त उप प्रधानाचार्या रितु अग्रवाल ने बच्चों को गणेश चतुर्थी के महत्व और इतिहास संबंधी जानकारी दी। डॉ0 केएन मोदी की कपड़ा मिल शाखा में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि क्यों हर शुभ कार्य के प्रारंभ से पहले गणेश जी को प्रणाम करना शुभ माना जाता है। कक्षा 1 से 4 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण के अनुरुप यइको फ्रेंडलीद्ध क्ले मिट्टी से रंग, बिरंगी श्री गणेश जी की सुंदर व मनमोहक मूर्तियाँ बनाई। इसके पश्चात बच्चों ने गणेश चतुर्थी से संबंधित मूवी का आनंद लिया। इस अवसर पर समस्त कपड़ा मिल शाखा गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया से गुंजायमान हो उठी। कार्यक्रम में विद्यालय की समन्वयक कोऑर्डिनेटर ममता भारद्वाज, एडमिन प्रेरणा वर्मा के साथ संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *