Modinagar टीम शक्ति नामक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को थाने पंहुचकर एक युवक की हरकतों से तंग पीड़ित महिला के पक्ष में जमकर हंगामा काटा और पुलिस से युवक के विरूद्ध कार्रवाही की मांग करते हुये कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। मामला थानान्तर्गत रहने वाली एक युवती से जुड़ा है।
टीम शक्ति निवारण ट्रस्ट की अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ0 दीपा त्यागी ने अपने समर्थकों के साथ कोतवाली गेट पर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुये अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा युवा टीम का नगर अध्यक्ष बताने वाले एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने गतदिनों पूर्व एक युवती से कोर्ट मैरीज की ओर उसका तभी से वह मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करता चला आ रहा है। उसके बाद भी युवक युवती को अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने टीम शक्ति की मदद से बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह से मुलाकात कर युवक के विरूध एक शिकायती पत्र सौंपा। कोतवाल ने मामले का संज्ञान ले शीघ्र कार्रवाही का भरोसा दिलाया है।