Modinagar शादी का झांसा देकर एक युवती से एक साल से अधिक समय तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जब युवती ने शादी करने की बात कहीं तो युवक ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को युवती तहरीर लेकर थाने पहुंची और जमकर हंगामा किया। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
थानान्तर्गत एक गांव निवासी एक युवती का काफी समय से पडोसी गांव निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक युवती अलग अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। आरोप है कि युवक युवती को शादी का झांसा देकर एक साल से दुष्कर्म करता आ रहा था। एक माह से युवती युवक पर शादी करने का दबाव बना रही थी। युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो वह आगबबूला हो गया। शादी की बात करने पर युवक ने युवती को परिवार सहित जाने से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की हिरासत में ले लिया गया हैं।
Disha Bhoomi
