Modinagar गणेश चतुर्थी के अवसर पर हरमुखपुरी श्री हनुमान मंदिर के सामने स्थित पार्क में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अगस्त से दस दिवसीय सर्वसमाज गणेश पूजा समीति द्वारा गणेश पूजा मेले का आयोजन कराया जा रहा है। उक्त जानकारी सर्वसमाज गणेश पूजा समीति से जुड़ें पूर्व सभासद इट्टू भैय्या व सोनू भंडारी ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि गणेश पूजा मेले का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना के साथ किया जायेंगा। मेले के मुख्य आकर्षण ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन झूला, टोरा टोरा झूला समेत अनेक विभिन्न प्रकार के झूले रहेंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालु वहां लगने वाले स्टॉलों पर विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। मेले में विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सामाजिक व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जायेंगी। इसके अलावा मेले में अनेक मथुरा व वृद्वावंन के कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण व गणेश जी पर आधारित कार्यक्रम होंगे। मेले की तैयारिंया अपनी चरम सीमा पर है। इसके लिए विशेष बंदोबस्त किए जा रहे है। गणेश पूजा समीति के अनेक कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे है। मेला परिसर को जगमगाती लाइट्स, झालरों व पंडाल आदि से सजाया जा रहा है। आकर्षित करने वाली भगवान श्री गणेश की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिये एतिहासिक होंगी।
इसके अलावा हरमुखपुरी में गेट नंबर दो व गेट नंबर एक पर भी गणेश पूजा समीतियों द्वारा वृहदस्तर पर भगवान श्री गणेश पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मेले के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही है। हरमुखपुरी के अधिकतर भगवान श्री गणेश के भक्त कार्यक्रमों को सफल बनायें जाने के लिए तैयारियां में लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *