Modinagar 31 अगस्त से क्षेत्र में आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव मेले पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने निर्देंश जारी किये है कि मेले के दौरान झूले व बिजली से जुडे संसाधन लगाने की अनुमति तभी दी जायेगी जब झूले के लिये मनोरंजन कर विभाग व बिजली विभाग का सुरक्षा विभाग की एनओसी मेला आयोजकों के पास होगी। मेले में उपद्रव मचाने वाले लोगों से निपटने के लिये अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी।
हरमुखपुरी में तीन स्थानों, देवेंद्रपुरी स्थित पार्क व गांव बेगमाबाद में बड़े स्तर पर गणेश मेले का आयोजन होता है। इसकी तैयारी में जहां संस्थायें तैयारियों में जुटी हैं, वहीं पुलिस प्रशासन भी चौकस है। सीओ सुनील कुमार सिंह ने थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह को निर्देशित किया है कि बच्चों के लिये लगाये जाने वाले झूलों से कोई दुघर्टना न घटे, इसके लिये आयोजकों को पहले मनोरंजन कर विभाग व विद्युत विभाग से अनुमति लेनी होगी। उसके बाद ही पुलिस वेरीफिकेशन की रिपोर्ट भेजकर अनुमति देगी। मेले में सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी व अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इसके लिये एसएसपी को अवगत कराया जा चुका है।