Modinagar चकबंदी विभाग की अनियमताओं को लेकर मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के आदेश पर तहसीलदार प्रकाश सिंह व सहायक चकबंदी अधिकारी नगर पंचायत फरीदनगर कार्यालय पहुंचंे। सैकड़ो ग्रामीणों ने उनके समक्ष विरोध जाहिर करते हुयें इस प्रकिया को रोक जाने की मांग उठाई। तहसीलदार ने ग्रामीणों की मांग को ठीक करार देते हुये इस सबंध में शीघ्र वार्ता कर हल कराने का आश्वासन दिया।
बताते चले कि तहसील मोदीनगर के अन्तर्गत कस्बा फरीदनगर के कांग्रेसी नेता अय्यूब कुरैशी के नेतृत्व में कस्बा फरीदनगरवासी चकबंदी विभाग की अनियमिताओं को लेकर आंदोलनरत है। अनियमिताओं से जुडे इस मामले को गंभीरता से लेते हुयें कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने एसडीएम शुभांगी शुक्ला को जांच सौंपी। जांच करने बुधवार को पंहुचंे तहसीलदार प्रकाश सिंह चकबंदी विभाग के अधिकरियों के साथ पहुंचे। नगर पंचायत कार्यालय पर पहले से ही मौजूद ग्रामीणांे ने चकबंदी प्रकिया को लेकर विरोध शुरू कर दिया और अधिकारियों के समक्ष तमाम अनियमिताओं से जुडी शिकायते दी। जिस पर तहसीलदार ने गा्रमीणों को आश्वस्त किया कि वह इस बावत जिलाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट कमिश्नर को भेजेगें। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में अरविंद शर्मा, भोपाल सिंह, उमरदराज, प्रेमचंद, अरविंद कुमार, सतेंद्र कुमार, इमरान, जावेद, आरिफ, सुहेल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *