Disha Bhoomi

Modinagar कुछ कृष्ण भक्तों ने जहां जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को मनाया। वहीं, अधिकांश भक्त शुक्रवार को कृष्ण जन्मोत्सव मना रहें है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लड्डू गोपाल को भी सजाया गया। इस बार बाजार में लड्डू गोपाल के चश्मे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एक से बढ़कर एक आकर्षक पोशाक लड्डू गोपाल की सुंदरता में चार चांद लगा रही है। इसके अलावा लड्डू गोपाल के सोफा, बैड, तकिया, बैडमिंटन, खेल खिलौने आदि भी पूजा घर में उपलब्ध हैं। श्रद्धालु जमकर खरीदारी भी कर रहें हैं। वहीं, मंदिरों की साज.सज्जा भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रंग बिरंगी लाइटों के साथ-साथ अधिकांश मंदिरों में सुबह के समय विशेष पूजा अर्चना की गई। देर शाम से भजन, कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न स्कूलों व मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गयें। इस दौरान नन्हे बच्चों ने दही हांडी फोड़ कर भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीला दर्शायी। स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहें। टीआरएम पब्लिक स्कूल, छाया पब्लिक स्कूल, गिन्नी देवी पीजी कॉलेज, विवेक सांइस एण्ड कॉमर्स कॉलेज आदि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भगवान श्री कृष्ण के जीवन से सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ने का पाठ पढ़ाया।
गांव पतला स्थित डीजीआर पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ0 सोनल चौधरी व प्रबंधक गुलवीर सिंह ने बच्चों के प्रयास की सराहना की। हाईवे पर कादराबाद स्थित बालवाडी पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी में भी संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े कई भजन और कविता सुना कर मन मोह लिया। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन संजय जैन, निदेशक विनय रोहिल्ला, प्रधानाचार्य डॉ0 नीरू जोशी आदि अनेक लोग मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *