Modinagar बुंलदशहर में जमीन दिलाने के नाम पर एक अधिवक्ता से 14 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मोदीनगर थाने में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित पेशे में से तहसील मोदीनगर में अधिवक्ता है। आरोप है कि जमीन दिलाने के नाम पर हरमुखपुरी कॉलोनी निवासी नबाबा मलिक नामक व्यक्ति ने उनसे वर्ष 2020 में 14 लाख की रकम ली थी। आज तक न तो जमीन मिली और न ही रकम। थक हारकर एसएसपी से गुहार लगानी पड़ी।
गोविन्दपुरी कॉलोनी निवासी अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता का आरोप है कि वर्ष 2020 में नवाब खां नामक परिचित व्यक्ति ने उन्हें बुलंदशहर में जमीन दिखाई थी। जमीन का सौदा 14 लाख रुपये में हुआ था। उसी समय उन्होंने सारी रकम दे दी थी। इसके बाद नवाब खां ने कुछ समय रजिस्ट्री करने के लिए कहा था। काफी समय बीतने पर उन्होंने तगादा किया तो आरोपी उन्हें टरकाने लगा। कुछ दिन बाद आरोपी ने उन्हें चेक दे दिए। बैंक जाने पर पता चला कि वह चेक चलन से बाहर हो गए हैं। पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि चार जुलाई को आरोपी उनके घर आया और रकम मांगने पर हत्या की धमकी दी। इतना ही नहीं, राजस्थान में हुई घटना की पुनरावृत्ति करने की धमकी भी दी। अधिवक्ता का कहना है कि थाने जाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते एससपी से गुहार लगाई। एसएचओ (अपराध) मुकेश कुमार का कहना है कि हरमुखपुरी निवासी नवाब खां व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।