Modinagar नन्हे बच्चों को इस बार बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाने के साथ मनोरंजन का खजाना भी मिलेगा। बाजार में आधुनिक राखियां आई हैं, जिन पर क्यूआर कोड भी है। क्यूआर एप से राखियों पर छपा कोड स्कैन करके बच्चे स्मार्ट फोन पर कार्टून फिल्म भी अब देख सकेंगे।
राखियों पर स्पाइडरमैन, मोटू-पतलू, छोटा भीम, छोटा सिंघम, माई गणेशा समेत 36 तरीके के कार्टून कैरेक्टर की राखियां हैं। इन पर बने कोड को स्केन करते ही बच्चे मोबाइल पर कार्टून फिल्म का आनंद ले सकते हैं। बाजार में इन राखियों को देखकर बच्चों का मन मचल रहा है। इन राखियों की कीमत 30 से 40 रुपये है। इसके अलावा बच्चों को पोपिट खेल वाली राखी भी खूब पसंद आ रही है। इसकी कीमत थोड़ा महंगी है। करीब 80 रुपये तक मिल रही है। दुकानदार माहित गोयल ने बताया कि बच्चों के लिए कार्टून फिल्म वाली राखियां हैं। मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करते ही कार्टून फिल्म देख सकते हैं।
शिव के ऊपर शेषनाग वाली राखी भी छाई
बड़ों की राखियां भी इस बार खास डिजाइन में आई हैं। सावन के महीने में शिव के ऊपर शेषनाग की आकृति वाली राखी बड़ों के लिए आई है। ग्राहक इसे भी खूब पसंद कर रहे हैं। महाकाल, रुद्राक्ष की भी राखी है, जो शिव के प्रति आस्था जगा रही है।
भईया भाभी के जोड़े वाली राखी भी पसंद
भईया-भाभी के जोड़े वाली राखी, जयपुर की नग जड़ी राखी, कुंदन के नग वाली राखी भी पसंद की जा रही है। लुम्बे, ब्रेसलेट, मोती वाली डोरियां भी खूब बिक रही हैं। गुरूद्वारा रोड, अपर बाजार, गोविन्दपुरी समेत शहरभर में राखियों की बिक्री खूब हो रही है।,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *