Modinagar अनुज हत्याकांड मामले में जांच में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के तीन रिश्तेदारो को हिरासत में ले लिया हैं। इनसे पूछताछ के बाद प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबधों से जुडा सामने आ रहा है, अवैध संबधो में आडे आ रहे अनुज की हत्या के लिये उसकी कलयुगी मां ने ही ताना बाना बुना है, हालाकि पुलिस अभी इस प्रकरण का खुलासा नहीं कर रही हैं। जब कि सूत्रों की माने तो पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त कपडा,मोबाइल फोन की काल डिटेल के आधार पर शीघ्र खुलासा करने की बात कही हैं। जगतपुरी निवासी अनुज 18 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसका शव नंदनगरी में खाली पडे प्लाट में तीन दिन पहले पडा दिखा। गायब होने के दौरान मृतक की पत्नि अंजलि ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इस बीच शव का पोस्टमार्टम होने के बाद आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अनुज की गला दबाकर हत्या कर उसका शव यहां फेंका गया हैं। हत्याकांड को लेकर एसपी देहात डॉ0 ईरज राजा ने पुलिस का साइबर एक्सपर्ट टीम को जांच सौंपी। जांच में सनसनी खेज खुलासा सामने आ रहा हैं, वह मामला अवैध संबध से जुडा आया है। बताया जा रहा है कि मृतक की मां के रिश्ते में ही एक व्यक्ति से प्रेम सबंधो के चलते अवैध संबध पाये जाने का बेटा विरोध कर रहा था। जिसे लेकर मां-बेटे के बीच विवाद पनपने लगा। बेटे के विरोध को देख कलयुगी मां ने प्रेमी संग मिलकर बेटे की हत्या का ताना बाना बुन डाला। हत्याकांड में शमिल तीन रिश्तेदारों को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस इस हत्याकांड मामले में अवैध संबधो के चलते हत्या की बात कहकर शीघ्र खुलासे की बात कर रही है। ओर घटना में करीबी लोगांे के होने का पुख्ता दावा कर रही हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह का कहना है कि जल्दी ही हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया जायेंगा।
