Disha Bhoomi

Modinagar खेत में एक महिला को खरपतवार लेने जाना काफी मंहगा पडा। महिला के साथ दबंग ने दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया और साथ ही मारपीट कर उसे घायल कर दिया। मामला पुलिस के समक्ष पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय दबंग से समझौते के लिये दबाव बनाया। पीड़ित पक्ष के साथ घटी इस घटना को लेकर उसे न्याय दिलाने के लिये गांव में सोमवार को पंचायत आयोजित की जा रही है।
मामला मोदीपोन पुलिस चौकी क्षेत्र से जुड़ा है। गांववासी महिला रोजाना की भाँति सुबह पशुओं के लिये खेत में घास व खरपतवार लेने के लिये निकली थी, जब वह घास काटते हुयें एक दबंग के खेत में घूस गई, तो इसी बीच दबंग ने घास काटने वाली महिला के साथ अभद्रता कर उसे बंधक बना लिया और हथियार के बल पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। इतना ही नहीं पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की और उसे बेहोश कर डाला। सूचना पाकर जब पीड़ित पक्ष के लोगांे ने दबंग की इस कारतूत को उजागर किया तो दुस्साहसी आरोपी ने गणमान्य लोगांे की मौजूदगी में साफ कहा कि जो महिला उसके खेत में घूसेगी, वह यही अंजाम करेंगा। मामला पुलिस के समक्ष पहुँचा, पुलिस ने जांच की बात कहकर पीड़िता पक्ष को ही समझौता करने का दबाव बनाते हुए टरका दिया। जब पीड़िता पक्ष ने एसएसपी से शिकायत करने की बात कही तो पुलिस ने मामले को दर्ज तो कर लिया, लेकिन आरोपी की धरपकड़ नहीं की। अब पुलिस के इस कारनामें पर गांव के एक पक्ष ने पंचायत आयोजित करने की बात कही है। पुलिस सारे मामले पर नजर गड़ायें हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *