Modinagar गांव सीकरीकलां की एक कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर जलभराव होने के कारण लोग परेशान है। इसके चलते आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को कॉलोनी के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया।
गांव सीकरीकलां में एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों है। ग्राम पंचायत पर फंड की कमी के चलते कॉलोनियों में विकास कार्य नहीं हो पाते है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर सुमन सिनेमा के पीछे की कॉलोनी में दो सौ परिवार रहते है। यहां के निवासियों का कहना है कि कॉलोनी का मुख्य मार्ग काफी समय से जर्जर हालात में पड़ा रहा है। ग्रामीण कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रास्ता बनवाने की मांग कर चुके है। लगातार हो रही बारिश के कारण रास्ते पर पानी भर गया है और कीचड़ जमा हो गया है। कीचड़ में लोगों को निकला दुश्वार हो गया है। कॉलोनी का एक मात्र रास्ता होने के कारण लोग अपने-अपने घर में कैद से हो गए है। सोमवार सुबह को रास्ता बनवाने की मांग को लेकर कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। समस्या का निस्तारण न होने की दशा में लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
तालाब की सफाई न होने से जलभराव का लगाया आरोप
लोगों का आरोप है कि काफी समय से तालाब की सफाई नहीं हुई है। जिसके कारण बरसात के दिनों में तालाब ओवरफ्लो हो जाता है और उसका गंदा पानी सडक पर भरा गया है। करीब एक सप्ताह से तालाब का गंदा पानी पाल मोहल्ले की सड़क पर भरा है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी की दुर्गंध के कारण आसपास रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। चेतावनी दी है कि अगर यदि तालाब की जल्द सफाई नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
Disha Bhoomi
