Modinagar डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के छात्र तुषार पुत्र श्री पदम सिंह ने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप विद्यालय के 7 छात्रों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। इसमें रूद्र पुत्र संजय ने 4 रैंक, प्रथम पुत्र मुकेश कुमार ने आठवीं रैंक, सागर पुत्र रविंद्र कुमार ने 11वीं रैंक, हर्षित आर्य पुत्र दिनेश आर्य ने 13 वी रैंक, ध्रुव सिंघल पुत्र मुकेश सिंघल ने 14 वीं रैंक व मनवी वीर सिंह पुत्र सचिन कुमार ने 21वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
बताते चले कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय प्रतिवर्ष एक लाख गरीब मेधावी छात्रों को राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान करता है। जिसमें उत्तर प्रदेश में 15143 सीटें हैं। वर्ष 2022-23 में 24 अप्रैल को आयोजित परीक्षा में जनपद के 42 छात्रों का चयन हुआ। जिसमें जिला टॉपर डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के छात्र है। गरीब परिवार के इन छात्रों को कक्षा 9 से कक्षा बारहवीं तक छात्रों को प्रतिमाह एक हजार रूपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। डॉ0 केएन मोदी कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए विद्यालय के लगभग 20 छात्रों का आवेदन इस परीक्षा हेतु करवाया गया था। जिसमें 7 छात्रों का चयन हुआ। इन सभी छात्रों को अलग से समय देकर इस परीक्षा की तैयारी कराई गई थी। खुद प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के विज्ञान अध्यापक अजय कुमार राजीव वर्मा व संजीव चौधरी ने विद्यालय की छुट्टी हो जाने के बाद 1 घंटे तक परीक्षा से संबंधित विषयों की पढ़ाई कराई तथा व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर मॉडल पेपर के माध्यम से भी अध्यापन कार्य कराया गया। अब छात्रों में इस परीक्षा में योजना के प्रति प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, चयनित छात्रों ने जनपद के साथ विद्यालयों को गौरवान्वित किया है, चयनित छात्रों की सफलता का श्रेय उनके माता-पिता व विद्यालय के प्रधानाचार्य की कठिन परिश्रम लगन निष्ठा को जाता है। विद्यालय के छात्र सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। चयनित छात्रों को विद्यालय खुलने पर विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।