Modinagar स्थित बाड़ाशिव मंदिर, सनातन धर्म शिव मंदिर, मोदी मंदिर सहित दर्जनों ंमदिरों मंे मंगलवार को शुभ मुर्हूत मंे कावड़ियों द्वारा जल चढ़ाना प्रारंभ किया गया। जिसमें कांवड़ियों ने मन्त्रोंच्चारण के साथ जल चढ़ाकर भोले का अभिषेक किया गया। इसके लिये मन्दिर प्रशासन कि और से तैयारी पुरी कर ली थी।
सुबह से लेकर शाम जल चढ़ायें जाने का सिलसिला मंदिरों में चलता रहा। इस दौरान मंगलवार के दिन पड़ने वाली शिवरात्रि के पर्व को महत्वपूर्ण मानते हुये भारी संख्या में शिवभक्त भोले के दर्शन के लिये मंदिरों में पंहुचे। मंगलवार को विशेष व्रत का महत्व रहा। जिसके चलते मंगलवार देर रात्रि कांवड़ियां जल चढ़ाते रहें। पुलिस प्रशासन कि कड़ी सुरक्षा के साथ हजारों की संख्या कांवड़ियो व महिलाओं, पुरूषों ने भी शिव का जलाभिषेक किया गया। इस मौके पर एसडीएम शुभांगी शुक्ला, सीओ सुनील कुमार सिंह, थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार सिंह, पालिका ईओ शिवराज सिंह आदि विभिन्न प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।