Disha Bhoomi

Modinagar अपर जिलाधिकारी ऋतु सुहास व उपजिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला ने संयुक्त रूप से गोविन्दपुरी में स्थित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुऐ निष्काम क्लीनिक का शुक्रवार को विधिवत् ढ़ग से शुभारंभ किया।
निष्काम व अहसास समीति के अथक प्रयासों से यंहा गोविन्दपुरी में गरीब, निर्धन, असहाय व जरूरतमंदों की सेवा के निऐ निष्काम क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पंहुची अपर जिलाधिकारी ऋतु सुहास व उपजिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला ने संयुक्त रूप से क्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने निष्काम द्वारा की जा रही जन मानस सेवा की जमकर प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर निष्काम के अध्यक्ष जसमीत सिंह व अनुप्रित कौर आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *