Disha Bhoomi

Modinagar मोदीनगर व आसपास के क्षेत्रों में मछली पालन व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी है। इन क्षेत्रों से मंडियों में मछली पहुंचाने के लिए पाइपलाइन मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है। कांवड़ यात्रा के दौरान इस रूट से मछली संबंधी किसी भी सामग्री के लाने ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
सहायक निदेशक मत्स्य आरके श्रीवास्तव ने बताया कि मोदीनगर क्षेत्र में अधिकतर तालाबों में मछली पालन का व्यवसाय किया जाता है। इन मछलियों को दिल्ली व आसपास की मंडियों में सप्लाई के लिए मुरादनगर पाइप लाइन मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है। इन दिनों कांवड़ यात्रा के कारण इस रूट पर किसी भी मछली के वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगी। यदि कोई भी व्यक्ति मछली लाने और ले जाने के लिए किसी भी कांवड़ रूट का इस्तेमाल करता पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही मछली पालन का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *