Modinagar निवाड़ी थाना पुलिस ने मृतक युवक की पहचान जिस युवक के नाम से की गई थी, वह युवक जिंदा है ओर एक योजनाबद्व तरीके से किसी अज्ञात की हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर घटना का पटापेक्ष किया है। गिरफ्तार युवक जेल से फरार था ओर अपनी जान बचाने को उसने एक अज्ञात की हत्या को अंजाम दिया था। मामला थाना निवाड़ी से जुडा है। यंहा निवाड़ी रोड पर ही स्थित एमआईटी इंस्टीट्यूट के सामने जाने वाले चकरोड के निकट खेत में पुलिस ने 13 अगस्त 2021 को एक अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद किया था। पुलिस ने आशंका जताई थी, कि युवक की हत्या कर शव की पहचान मिटायें जाने के उद्देश्य से युवक को जलाया गया ओर शव को खेत में लाकर डाल दिया गया है। पुलिस अज्ञात युवक की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी। इसी बीच डीएनए जांच में खुलासा हुआ कि जिस युवक की पहचान की गई है उस युवक का डीएनए नही है। पुलिस तभी से इस मामले की छानबीन में जुटी थी। निवाड़ी पुलिस ने मंगलवार को इस मामले के आरोपी व हत्या सहित आर्म्स एक्ट, षडयंत्र रचने, धारा 420, मुजफ्फरनगर जेल से हत्या के एक मामले में जेल से फरार हुये आदि कई मामलों में वांछित आरोपी रविकान्त पुत्र अजय उर्फ अजीत निवासी वण्डर सिटी कॉलोनी, कंकरखेड़ा जनपद मेरठ को निवाड़ी थानान्तर्गत नहर पटारी मार्ग से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी रविकान्त ने कबूल किया है कि उसने अपनी पहचान छुपाने व पुलिस से बचने को अपनी मां कविता, पिता अजय व भाई सूर्यकान्त के साथ मिलकर योजनाबद्व तरीके से एक अज्ञात युवक की हत्या को अंजाम दिया ओर उसकी पहचान छिपाने की मंशा से उसके चेहरे व अन्य शरीर के अंगों को तेजाब से जला दिया था ओर शव को जंगल में लाकर फेंक दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हत्या के एक मामले में मुजफ्फरनगर जेल से भाग गया था। उसके विरूद्व निवाड़ी व मुजफ्फरनगर थानों में हत्या सहित आर्म्स एक्ट, षडयंत्र रचने, धारा 420, मुजफ्फरनगर जेल से फरार होने आदि के कई मामले दर्ज है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
