Modinagar आईसीएसई 10वीं के रिजल्ट में 96.6 अंक प्राप्त कर शहर व अपने माता पिता के साथ ही शिक्षकों का नाम रोशन करने वाले होनहार का मंगलवार को शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने सम्मान करते हुये उसकी दीर्घ आयु की कामना की है।
बताते चले कि गोविन्दपुरी की डबल स्टोरी कॉलोनी निवासी अविप्रनव दीक्षित से सेंट टरेसा एकाडमी में दसवी कक्षा का छात्र है। उसने अपने कक्षा में 10 वीं में 96.6 अंक हासिल किए ओर टॉप किया। उसकी उपलब्धि से जंहा उसके अभिभावक प्रफुल्लित है, वही स्कूल के अलावा शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने उसका सम्मान करते हुऐ उसकी दीर्घ आयु की कामना की है। अविप्रनव बताया कि परीक्षा के लिए उन्होंने कोई टयूशन या अतिरिक्त क्लास भी नहीं ली थी। बोर्ड परीक्षा के दौरान हर पेपर के लिए घंटों पढ़ाई की। अविप्रनव बचपन से ही होनहार छात्र होने के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ कर हिस्सा लेता है। उसने हर प्रतियोगिता में अपने अभिभावकों और स्कूल का नाम रोशन किया।
Disha Bhoomi
