Modinagar
लंकापुरी कॉलोनी में सोमवार सुबह धर्मातरण की सूचना हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि गरीब लोगो को लालच देकर धर्मातरण कराया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। पुलिस जांच के बाद ही आगे की कार्यवाई करने की बात कह रही है।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिलामंत्री नीरज शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह को सूचना मिली कि निवाड़ी मार्ग स्थित लंकापुरी कॉलोनी स्थित एक मकान में धर्म विशेष लोगों द्वारा धर्मातरण कराया जा रहा है। एक कमरे में लोगों को धर्म विशेष के बारे मे उपदेश दिया जा रहा है। सूचना मिलते ही हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एकत्र होकर मौके पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि धर्मातरण हो रहा था। जब हम मौके पर पहुंचे तो वह लोग फरार हो गए। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभाारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला है ,जो आपित्तजनक हो। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
