Disha Bhoomi

Modinagar मुरादनगर नगर की उखालरसी कॉलोनी निवासी दिलीप की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पत्नी पर बुरी नजर रखने और मामा की पिटाई करने से नाराज पडोसी युवक ने शराब पिलाकर जंगल में ले जाकर ईंट से मारकर हत्या की थी। हत्या करने के बाद आरोपी परिवार सहित कॉलोनी से फरार हो गया था।
सीओ सदर आकाश पटेल ने बताया कि उखालरसी कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार का शव 14 जुलाई को दुहाई हिसाली मार्ग पर रजवाहे में मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर थाने पर जमकर हंगामा भी किया था। परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीओ सदर ने बताया कि जब मामले की जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई।
आरोपी ने पूछताछ में बताया सच
उन्होंने बताया कि दिलीप के पास वाले कमरे में रहने वाले दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि दिलीप मेरी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। इतना ही नहीं उसने 11 जुलाई की रात को मेरे मामा सुरेश के साथ मारपीट और गाली गलौज की थी। उसी दिन मैंने तय कर लिया था कि दिलीप को सबक सिखाना है। 12 जुलाई की सुबह को हम दोनों बाइक लेकर शराब पीने के लिए निकल लिए।
शराब पीने के बाद की हत्या
आरोपी ने बताया कि उसने पहले थाने के पास ठेके से शराब ली और पी ली। इसके बाद बाइक लेकर हिंसाली के जंगल में चले गए। वहां पर बाइक का तेल खत्म हो गया। इस बात को लेकर भी हम दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मैंने ईंट से दिलीप के सिर पर तीन वार किए। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दिलीप का शव रजवाहे में डाल दिया और घर आकर परिवार के साथ मेरठ चला गया।
आरोपी ईंट के साथ गिरफ्तार
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक पुत्र काले निवासी नवाड़ी थाना दौराला जिला मेरठ के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *