Modinagar 35 यूपी वाहिनी एनसीसी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल हरिंदर सिंह सिद्धू के निर्देशन में आगामी सत्र में नए एनसीसी कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया एवं प्रशिक्षण से संबंधित एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में कमान अधिकारी कर्नल हरिंदर सिंह सिद्धू (सेना मेडल) ने अधिकारियों से अपनी-अपनी रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही सितंबर 2020 के बाद जिन कैडेट्स को प्राप्त अपनी यूनिफॉर्म का सिलाई भत्ता, स्टीचिंग चार्ज आदि अभी तक नहीं मिला है उन्हें अपनी पासबुक अपडेट कराकर अपने आधार कार्ड के साथ 18 व 19 जुलाई को वाहिनी में संपर्क कर अपना अपना स्टीचिंग चार्ज प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, सूबेदार अमृत बहादुर सिंजाली, सुबेदार रसपाल, हवलदार सतीश, वाहिनी के प्रधान सहायक मदनपाल, कुलदीप, संजीव यादव, राजेंद्र, मनोज आदि उपस्थित रहें ।
Disha Bhoomi
