Modinagar दुबे नर्सिंगहोम की तरफ से रविवार को एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में मरीज लाभांवित हुए। कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित एक नीजी स्कूल में आयोजित किए गये इस शिविर का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा व डॉ0 पूनम गर्ग ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में लगभग 470 मरीजों का निशुल्क इलाज, निशुल्क दवाइयां बांटी गई, निशुल्क कोरोना की वैक्सीन 300 लोगों को लगाई गई, वही निशुल्क हीमोग्लोबिन, शुगर, थायराइड आदि की जांच की गई। शिविर में डॉ0 अनिल गर्ग, डॉ0 वरुण कुमार, डॉ0 सताक्षी गर्ग, डॉ0 शुभांगी गर्ग, डॉ0 संदीप परमार, डॉ0 कशिश, अनीता, डॉ0 पूजा, अरविंद आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इसके अलावा विनोद सभासद, स्कूल की प्रधानाचार्य मृदुला शर्मा, राजकुमार, शिव शर्मा, ममता, मंजू सिंह, गौरव खटाना, दीपक, अनिल पाल, कविंद्र, माया देवी आदि मौजूद रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद सिंहल व देवराज मित्तल भी मौजूद रहें।