मेष राशिफल : प्रेम संबंधों को लेकर आज दिन मिला-जुला ही कहा जाएगा क्योंकि आप दोनों अपने-अपने निजी कामों को लेकर भी व्यस्त रह सकते हैं. आज आप अपने काम के लिए परस्पर एक-दूसरे से सलाह भी कर सकते हैं.ध्यान रखे इसमें आपका रवैया अहंकार से भरा भी हो सकता है.

वृषभ राशिफल : आज विवाहित दंपत्ति के बीच रोमांटिक माहौल बना हुआ रहेगा . आज का दिन प्रेम भरी बातों के साथ बेहतरीन गुजरेगा. आज पार्टनर के साथ शाम को डिनर के साथ रोमांस भरे माहौल का भी आनन्द लें.

मिथुन राशिफल : आज अगर आप परेशान हैं तब कुछ समय आपको प्रेमी के साथ जरूर बिताना चाहिए और प्यार भरी बातों को साथ पूरा एंजोय करना चाहिए. इससे आप दोनों को मानसिक तौर पर बहुत सुकून मिलेगा और इससे आपका दिमाग सभी दिशाओं में तेजी से दौड़ना शुरू करेगा.

कर्क राशिफल : आज का दिन यादगार बनाने में आप कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे. अपने प्रियतम को खुश करने के लिये परफ्यूम, फूल आदि तोहफे में ले जा सकते हैं. आज जीवनसाथी का मन थोड़ा सा उखड़ा रहेगा. प्रेम भरी बातों से उसे भी आप मना लें.

सिंह राशिफल : प्रेम संबंधों को लेकर दिन बिल्कुल भी अच्छा या आपके पक्ष में आज नहीं कहा जा सकता है. ध्यान रखे प्रेमी जीवन में आपकी पीठ में छुरा घोंपने के योग बन रहे हैं. प्रेमी जीवन की आप दोनों के मध्य की जो गोपनीय व निजी बातें हैं तो वह आप किसी के साथ भी शेयर नहीं करें.

कन्या राशिफल : आज हर प्रकार का सहयोग देगा. प्रेम सबंध बनाने के लिए दिन अनुकूल है. पार्टनर के साथ प्यारी-प्यारी बात करते हुए आज की शाम बीतेगी.

तुला राशिफल : प्रेमी जीवन को लेकर आप जो भी कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं उसे आज बिना सोचे समझे ना बढ़ाएं. आज आप समझने की कोशिश करें कि कोई ऐसी बात है जो आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रहें है. यदि हां तब आप उसका इशारा भी समझें.

वृश्चिक राशिफल : आज प्रेमी से मनमुटाव हो सकता है. किसी भी प्रकार का भय अपने मन से आज निकाल दें. आज आप अपने लवर को पूरा समय और स्पेस दें. इस राशि में अविवाहित युवक—युवतियों के नये संबंध बन सकते हैं. नया मित्र भी जीवन में आ सकता है.

धनु राशिफल : आज रिलेशनशिप को लेकर अगर अप इधर-उधर बहुत ज्यादा मन को घुमाएंगे तब इनमें अस्थिरता ही बनी रहेगी. एक स्थिर संबंध का अभाव भी देखा जा सकता है. आप जब आगे बढ़ रहे हैं तब आपको पीछे भी मुड़कर नहीं देखना चाहिए

मकर राशिफल : लव पार्टनर की सेहत खराब हो सकती है. आज लव लाइफ थोड़ी ढीली रहेगी. उत्तेजना और जोश की भी आवश्यकता है. शाम को पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाएं. रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर प्रेमी को भी खुश कर देगा.

कुंभ राशिफल : आज आप दोनों को संबंधों में स्थायित्व मिलने की संभावना बन रही है. कोई समस्या होगी तब आप बहुत ही समझदारी से उसे सुलझाने का भी प्रयास करेंगे. प्रेमी जीवन के साथ अथवा प्रेमी के साथ आप किसी तरह का अन्याय भी नहीं करेंगे.

मीन राशिफल : दिन की शुरूआत में कार्य की वृद्धि के कारण सहयोगी के साथ मन—मुटाव भी हो सकता है. आज लवर के साथ शॉपिंग का प्रोग्राम भी बनेगा. आज लव लाइफ में आप जिस प्रकार के रिलेशन चाहते हैं, वह सोच—समझ कर निर्णय लेने से ही प्राप्त होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *