मोदीनगर। भौतिकतावादी जीवन शैली ने प्रकृति को ही बदल दिया है, इसी का परिणाम है कि मनुष्य अंधकार की ओर जा रहा है। मनुष्य को जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है, यदि हम आज पेड़ नहीं लगाएंगे तो कल शुद्ध हवा कहां से मिलेगी। और इसका परिणाम यह है कि मनुष्य जीवन अंधकार की ओर जा रहा है। शुद्ध वायु न मिलने के कारण तमाम तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। यदि हमें वायु को शुद्ध बनाना है तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। यदि हम आज पेड़ नहीं लगाएंगे तो कल शुद्ध हवा कहां से लाएंगे। यह बातें पालिका अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कही।
पेड़ों से हमें आक्सीजन मिलती है
मंगलवार को नगर पालिका परिषद मोदीनगर के गोविंदपुरी स्थित महर्षि वाल्मीकि पार्क में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आहूत 25 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत महर्षि वाल्मीकि पार्क में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन के अशोक माहेश्वरी ने कहा कि पेड़ों से ही हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है। पेड़ों के कटान के कारण धरा पर तापमान बढ़ता जा रहा है, वर्षा कम होने से जलस्तर घट रहा है, गिलेशियर पिघलते जा रहे हैं। यदि हम आज जागरुक नहीं हुए तो आने वाला समय बहुत की खतरनाक होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस दौरान सहायक उद्यान प्रभारी राजेश कुमार, भाजपा जिला संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ अमितेज जैन, सदस्य क्षेत्रीय समिति अनुसूचित मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश अमित तिसावड आदि ने पौधे लगायें व पौधे लगाने की शपथ ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *