मोदीनगर। दशमेश खालसा सेवा समिति की ओर से सारा रोड पंत पार्क के सामने गोविंदपुरी में खिचड़ी के प्रसाद का लंगर का आयोजन किया गया। उमेश पार्क कालोनी गेट पर भी गुरू के चरणों में अरदास करके प्रसाद का भोग लगाया गया। हजारों श्रद्धालुओ ने छबील एवं खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया ।
इस मौके पर संस्था से जुडे युवाओें न डिस्पोजल ग्लास न यूज कर के प्लास्टिक वाले रिसाइकल क्लास का इस्तेमाल शरबत बांटने में किया गया। जतिन अरोड़ा ने कहा कि इस झुलसती गर्मी में बुजुर्गों का निस्वार्थ रूप से सेवा करना सभी सेवादारों का मनोबल बढ़ाता है। समिति के महामंत्री सरदार गुरमीत सिंह, जतिन अरोड़ा, विकास भसीन, सरदार सरबजोत सिंह नय्यर, हरजीत सिंह, डॉ0 केवल थम्मन, चरणजीत सिंह, शिवम कोहली, गौतम अरोड़ा, इंविन्दर सिंह, प्रमोद ढींगरा, राकेश बंसल, अमन सिंह, एकम सिंह, ममता यादव आदि मौजूद रहें।