मोदीनगर। 18 मई को हुई एक युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की मां ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। बताते चले कि निवाड़ी थानान्तर्गत झलावा निवासी साकिब अली की गत 18 मई की रात्री रात को मौत हो गई थी। 19 मई को उसके शव को परिजनों ने सुपर्द-ए-खाक कर दिया था। साकिब की मां समीना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी सहित विभिन्नन आलाधिकारियों को पत्र लिखकर कब्र से साकिब का शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। महिला ने पत्र में लिखा है कि मुझे शक है कि मेरे पुत्र की हत्या की गई है।