मोदीनगर। विद्यावती दूबे नर्सिंग होम के सौजन्य से शहर के प्रत्येक वार्ड में लगाई जा रहे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के क्रम में देवेंद्रपुरी कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 400 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। दुबे नर्सिंग होम की संचालिका डॉ0 पूनम गर्ग ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 390 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें 320 लोगों कोरोना वैक्सीन लगाई गई व 290 लोगों ने खून की जांच कराई। शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाई बांटी गई। शिविर में डॉ0 अनिल गर्ग, डॉ0 पूनम गगर्, डॉ0 शताक्षी, डॉ0 वरुण कुमार, डॉ0 मीनू परमार, डॉ0 शुभांगी, डॉ0 शालिनी शर्मा, डॉ0 संदीप परमार, डॉ0 अनलजीत आदि ने सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य शिविर में उत्थान फाउंडेशन के सीए राहुल जैन, डॉ0 सोनिका जैन, सुनीता, उषा चौधरी, भूवदेव जैन, वीरपाल, अभिषेक, मनीष कौशल आदि का विशेष सहयोग रहा।