Modinagar – सावन मेला व कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभासदों समेत तमाम संभ्रात लोग शामिल हुए। बैठक मे एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने कहा कि सावन मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर अगर कहीं कोई विवाद हो तो बताएं ताकि समय रहते उसे निपटा लिया जायें। अगर कोई भी विघ्न डालने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसे सख्ती से निपटेगी। सावन मेला व कांवड़ यात्रा शांति से निपटे इसके लिए पुलिस सक्रिय है और हर स्थिति पर नजर रखें है। पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ईद उल जुहा व कांवड़ यात्रा पर कहीं कोई भी समस्या हो तो अवगत कराएं। उन्होंने लोगों को कुबार्नी के अवशेष को खुले में न रखकर अविलंब निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने शांति समिति बनाकर उसे सेवाभाव से पूर्ण कराया जाये। इस अवसर पर नगर पालिका व पंचायत के अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कांवड मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिये व्हाटसअप ग्रुप बनाने पर सहमति बनी। बैठक में विनोद गौड, हरेद्र अरोडा, जसमीत सिंह, सुबेसिंह, विनोद जाटव, अरविंद अग्रवाल, प्रवीण मित्तल, शिवदत्त शर्मा, प्रदीप शर्मा उर्फ कालू, शिवोम शर्मा, हरेंद्र शर्मा, स्वदेश जैन आदि मौजूद रहें।
शांती व्यवस्था को लेकर निकाला फ्लैग मार्च
शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर मंगलवार की रात्रि मोदीनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ बस स्टैंड, किदवईनगर, सौंदा रोड पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला ओर लोगों से इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को भी कहा, साथ ही सड़क पर अतिक्रमण करने वाले अस्थाई ठेली पटरी वालों को भी चेताया। उन्होने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कैम्प लगने वाले स्थानों को भी देखा।