Modinagar – पुलिस ने करीब तीन दिन पहले एमएम पीजी कॉलेज के बाहर सड़क पर मारपीट कर हंगामा करने वाले 10 छात्रों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है। आरोप लगाया है। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़। मोदीपोन चौकी प्रभारी प्रीति मलिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने इसमें दो छात्रों को नामजद करते हुए 8 को अज्ञात में रखा है। पुलिस जल्दी ही इनकी गिरफ्तारी का दावा कर रहीं है। बताते चले कि गांव सीकरी खुर्द के जगमोहन व गांव अमराला के आर्यन के बीच पुरानी तनातनी चली आ रही है। शनिवार को भी एमएम कॉलेज गेट पर किसी बात को लेकर उनमें गाली गलौज होने लगी। इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने फोन कर अपने अपने साथियों को भी वहां बुला लिया। कॉलेज के सामने ही हाईवे पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया। पुलिस के मुताबिक झगड़े के दौरान आरोपितों ने हंगामा भी किया। पुलिस से भी अभद्रता की गई। बड़ी मुश्किल से उन्हें कॉलेज से हटाया गया। उधर हंगामें के दौरान हाईवे पर जाम लग गया था। रविवार को पुलिस ने अपनी तरफ से मामले में जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जगमोहन, आर्यन समेत 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई थी। जिसके आधार पर हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है। जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी होगी।