Modinagarगुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी के तत्वावधान में छठी पातशाही गुरु हरगोविंद सिंह साहिब का प्रकाश पर्व संगत द्वारा बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया।
गुरु घर के ज्ञानी अमरजीत सिंह ने कीर्तन द्वारा व सरदार बलविंदर सिंह प्रधान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने गुरु साहिब की जीवनी पर प्रकाश डाला। संगत ने बड़े ही प्यार व श्रद्धा से गुरु साहिब का इतिहास सुना व प्रसाद ग्रहण किया। पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने गुरु महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया तथा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोविंदपुरी प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा साहब के बाहर वाटर कूलर लगवाने के उपलक्ष्य में अशोक माहेश्वरी को शाल उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया। इस अवसर पर प्रधान बलविंदर सिंह, मीत प्रधान, निर्मल सिंह, सुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, मनमोहन सिंह, सतवंत सिंह, इर्विन्दर सिंह, भूपेंद्र पाल सिंह, तरनजीत सिंह, दलबीर सिंह, रविन्दर पाल सिंह, सरबजोत सिंह, राजमाता, बलदेव कौर, जितेन्दर कौर, गुरविंदर कौर, हरिंदर कौर, सर्वजीत कौर, हरबीर कौर, मनजीत कौर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *