Dharamshala प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे। यहां वे धर्मशाला में रोड शो करके राज्य की सबसे ज्यादा 15 विधानसभा सीटों वाले कांगड़ा जिला में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। प्रधानमंत्री के धर्मशाला पहुंचने से पहले गगल में युवा सड़कों पर उतर आए हैं।
दरअसल कई सालों से सेना में जाने के लिए तैयारी कर रहे युवा केंद्र की “अग्निपथ भर्ती योजना’ के तहत चार साल के लिए नौकरी का विरोध कर रहे हैं। पुलिस इन्हें धर्मशाला जाने से रोकने का प्रयास कर रही है। आम रास्तों से पुलिस इन्हें धर्मशाला नहीं जाने दे रही। इसके बाद काफी संख्या में युवा नदी-नालों के रास्ते से धर्मशाला के लिए कूच कर चुके हैं। युवाओं का कहना है कि वह प्रधानमंत्री से मिलकर रहेंगे।
चुनावी साल में प्रधानमंत्री मोदी का 17 दिन के भीतर यह दूसरा और छह माह में तीसरा हिमाचल दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी केंद्र सरकार के 8 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में 31 मई को आए थे। इस दौरान उन्होंने शिमला में रोड शो और एक जनसभा की थी। 25 दिसम्बर 2021 को PM राज्य सरकार के 4 साल पूरा करने के अवसर पर हिमाचल के मंडी में आए थे।
बता दें कि राज्य में इसी साल अक्तूबर-नवम्बर में कभी भी केंद्रीय निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। इससे पहले भाजपा ने मिशन रिपीट के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री समेत BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों के राज्य में रोड शो हो चुके हैं। चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री का रोड शो है
आज धर्मशाला में रुकेंगे प्रधानमंत्री
PM आज धर्मशाला में रुकेंगे। एक सप्ताह पहले तक PM का रोड शो जैसा कार्यक्रम तय नहीं था, क्योंकि नरेंद्र मोदी धर्मशाला में 15 से 17 जून तक चल रहे देशभर के मुख्य सचिवों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए देवभूमि आ रहे हैं। इसलिए उनके दौरे को भाजपा भुनाने की कोशिश में है। इसलिए सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने धर्मशाला में रोड शो रखा है, क्योंकि कांगड़ा जिला हिमाचल की सियासत की चाबी तय करता है।
25 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल: परमार
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो में 25 हजार से अधिक कार्यकर्ता उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उनके दौरे से भाजपा का हर एक नेता और कार्यकर्ता उत्साहित है।
धर्मशाला में पहुंचने लगे लोग
प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए धर्मशाला में सुबह 8 बजे से ही लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं। रोड शो सुबह 11 बजे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय से शुरू होगा और KCCB चौक पर समाप्त होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर सिंथेटिक ट्रैक मैदान धर्मशाला में लैंड करेगा। वहां से PM सीधे रोड शो में हिस्सा लेंगे।
सुरक्षा एजेंसियां चौकस
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर धर्मशाला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। रोड शो को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। बम निरोधक दस्ता ने आज सुबह फिर से रोड शो के पूरे मार्ग का निरीक्षण किया।
BJP को उप चुनाव में मिली थी करारी हार
हिमाचल में बीते साल चार उप चुनाव में भाजपा को करारी हाल मिली है। सत्तारूढ़ भाजपा को एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों हार झेलनी पड़ी है। इससे भाजपा कार्यकर्ता हतोत्साहित थे, लेकिन हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार रिपीट होने से हिमाचल BJP कार्यकर्ताओं का मनोबढ़ बढ़ा हुआ है और पार्टी हाईकमान भी हिमाचल में मिशन रिपीट के कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।