Modinagar। एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाकर निवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है।
गांव अबूपुर निवासी एक युवक परिवार सहित रहते है। उनकी साली भी उनके साथ रहती है। गत सात जून को (20) वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब युवती नहीं मिली तो उन्होंने निवाड़ी थाने में तहरीर दी। उन्होंने एक युवक रिंकू निवासी अज्ञात पर अपहरण की आशंका जताई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।