Chandigarh पंजाब से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सीधी बसें चलेंगी। इसकी शुरूआत 15 जून से होगी। यह ऐलान CM भगवंत मान ने किया। सीएम भगवंत मान ने कहा कि NRI हमेशा शिकायत करते थे कि एयरपोर्ट आने-जाने के लिए प्राइवेट बसों से क्यों जाना पड़ता है।
मान ने कहा कि इन सरकारी वॉल्वो बसों का किराया प्राइवेट बसों के आधे से भी कम होगा। इनमें सहूलियतें उनसे ज्यादा होंगी। इन बसों में बुकिंग के लिए पंजाब रोडवेज, पनबस या पेप्सू ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हों। बसों का टाइम टेबल भी इन वेबसाइट से मिल जाएगा। मान ने कहा कि इससे बस माफिया खत्म करने में बड़ी मदद मिलेगी।
मूसेवाला हत्याकांड से घिरी सरकार
AAP सरकार मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से घिरी हुई है। सरकार के सिक्योरिटी घटाने के अगले ही दिन मूसेवाला की हत्या हुई। अभी तक असली कातिल भी नहीं पकड़े गए हैं। अब संगरूर सीट पर लोस उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान से पहले डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है।
महिलाओं को दी गारंटी का करना होगा इंतजार
आम आदमी पार्टी ने चुनाव के समय घोषणा की थी कि 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को हर महीने 1-1 हजार रुपए देंगे। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है। आज इसकी घोषणा की उम्मीद थी लेकिन यह पूरी नहीं हो सकी। महिलाओं को अभी इसके लिए इंतजार करना होगा।
अब तक यह बड़े ऐलान कर चुके
AAP सरकार पंजाब में 1 जुलाई से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली।
पंजाब में 25 हजार सरकारी नौकरियां। इनमें कुछ पदों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं।
35 हजार कच्चे कर्मचारी पक्के होंगे। हालांकि अभी पॉलिसी नहीं आई है।
ऑन ड्यूटी शहीद होने वाले सैनिक और पुलिसकर्मियों के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा।
वन MLA-वन पेंशन, लेकिन अभी यह लागू नहीं हुआ है।
16 हजार वार्ड और पिंड क्लीनिक। 15 अगस्त से पंजाब में 75 मोहल्ला क्लीनिक बनाने की शुरुआत होगी।