Modinagar। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनवायरमेंट क्लब की ओर से गंगनहर मुरादनगर, में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर सभी ने गंगा किनारे फैली गंदगी को साफ किया और समाज को नदियों की स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम केवल एक ग्रहश पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस थीम को समझना होगा और लोगों को भी यह समझाना होगा। पृथ्वी ही केवल एक ग्रह है जहां मानव जीवन संभव है, तो यदि हम इस पृथ्वी को हानि पहुंचा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि हम अपने भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं। क्लब की गाजियाबाद टीम के समन्वयक अकाश आर्य ने बताया कि सफाई अभियान में गंगनहर के दोनों किनारे साफ किए गए और डेढ़ घंटे में करीब 40 किलो कूड़े को साफ किया गया। सफाई अभियान के पश्चात गंगा में डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं को गंगा व उसके घाटों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। लोगों से कहा गया कि यदि हम गंगा को मां कहते हैं तो स्वयं के संतान होने का कर्तव्य भी निभाएं और अपनी नदियों को प्रदूषित होने से बचाएं। इस अवसर पर आकाश आर्य, मयंक, सोनू सिखेड़ा, अमन, विशाल गर्ग, वंदना त्यागी, जोया अहमद, हिमांशु राजपूत, कीर्ति शर्मा, निखिल, सावन कनौजिया, विशाल गौर, दिव्यांशी पाराशर, अंशिका अग्रवाल, विधि, परवेज खान, आकाश, प्रदुम्न आदि मौजूद रहे।