Modinagar। पालिका प्रशासन की ओर चल रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान के विरोध में व्यापारियों ने विधायक डॉ0 मंजू शिवाच से मिलकर आ रही समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने व्यापारियों के समक्ष ही एसडीएम शुभांगी शुक्ला व पालिका के अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह से वार्ता कर व्यापारियों को अवगत कराया कि इस संबध में सामंजस्य तौर पर बैठक आहूत कर इस समस्या का निराकरण किया जायेगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश तायल व भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वदेश जैन ने नगर पालिका व प्रशासन की ओर से की जा रही कार्यवाही को किये जा रहे मानसिक शोषण व उत्पीडन की जानकारी दी। नालों के सफाई के नाम पर पूरे शहर मे स्लेब तोड़ने के बारे मे भी नगर पालिका का उत्पीड़न बताया। विधायक ने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में फिर एक बैठक व्यापारीयों व प्रशासन के साथ तय की गयी है। सकारात्मक पहलू पर ही बातचीत होगी। इस मौके पर प्रदीप बोस, अमित गोयल, प्रवीण मित्तल, महेश तायल आदि मौजूद रहें।