Modinagar। यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अविनाश डी0 पित्रे, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सुधाकर त्यागी के मार्गदर्शन में एसआरएस कॉलेज की सीटीओ शारदा शर्मा व पीआई स्टाॅफ श्रीपाल भाटी ने सभी एनसीसी कैडेट्स को एकत्रित कर विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर एक साइकिल रैली का आयोजन किया।
कॉलेज के चेयरमैन अजय शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स को कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। साइकिल रैली गांव डिंडाला से होते हुए कॉलेज तक पहुंची। रैली के माध्यम से कैडेट्स ने ग्रामवासियों को साईकिल चलाने के प्रति प्रोत्साहित किया तथा लोगों को साइकिल चलाने के फायदे समझाएं। विजेता एनसीसी कैडेट कुमारी नेहा को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 आशीष कुमार अरोड़ा, रुचिन शर्मा व समस्त कॉलेज स्टाॅफ मौजूद रहे।