Modinagar। इस बेरोजगारी के युग व कोरोना महामारी के बाद उभरे भीषण रोजगार के संकट से उबारने की मंशा से जरूरतमंद युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए ज्वाइन अस नामक एक संस्थान द्वारा नई पहल करते हुये युवाओं को रोजगारयुक्त व स्वाबलंबी बनायें जाने की पहल की गई है।
शहर के वरिष्ठ चार्टड अकाउंटेंट डाॅ0 केएन मोदी काम्पलैक्स निवासी अरूण गुप्ता ने बताया कि युवक युवतियों को स्वाबलंबी व रोजगारयुक्त बनाने के उद्देश्य से उनके द्वारा इन्कम टैक्स, जीएसटी, व एकाउंटेन्सी संबन्धित विभिन्न स्माॅल पाठ्यक्रमों के अत्यंत रियायती दरों पर ऑनलाइन प्रशिक्षत किया जा रहा है। ज्वाइन अस के निदेशक सीए अरूण गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में व्यवसायिक व तकनीकी ज्ञान के बिना रोजगार पाना कठिन है। प्रयास है कि कम समय में शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध हो सकें। इसके लिए बेरोजगार युवकों को ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से तकनीकी व व्यवसायिक ज्ञान उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सकें, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें। गुप्ता ने बताया कि वह प्रतिदिन मात्र एक घंटे की ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को कृत संकल्पित है। वर्तमान में शहर ही नही अपितु अन्य स्थानों से भी करीब सौ से अधिक युवा उनके इस प्रशिक्षण से जुड़े है, और सैकड़ों की संख्या में रोजगार प्राप्त कर अपने सपने साकार कर रहे है।
Disha Bhoomi
