Modinagar। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंण्डल ने एक बैठक कर सोमवार से पालिका प्रशासन द्वारा शुरू किए जा रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान को लेकर रणनीति तैयार की ओर विरोधस्वरूप आंदोलन की चेतावनी दी है।
बताते चले कि बताते चले कि शहर के अतिक्रमणकारी व अन्य व्यापारी भी इन दिनों सरकार व प्रशासन के रवैये को लेकर खासे तनाव में है। व्यापारी इन दिनों बुलडोजर को देखकर दहशत खा रहे हैं। शहर के मुख्य बाजार में प्रशासन ने अतिक्रमण की जद में आयी दुकानों पर लाल निशान लगा दिए है। इसके बाद से ही व्यापारी भी खौफजदा हो गए। ऐसे में बुलडोजर से बचने के लिए दुकानदार चिंतित है और सोमवार को इस मासमले को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंण्डल के पदाधिकारियों ने छतरी वाले शवि मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्ष स्वदेश जैन ने की ओर मंच का संचालन महेश तायल ने किया। बैठक में पंहुचे विधायक पति व भाजपा नेता डाॅ0 देवेन्द्र शिवाच ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि किसी भी तरह की कोई गलत कार्रवाही पालिका प्रशासन द्वारा नही की जायेंगी। इसके बाबजूद व्रूापारियों ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा जबरन कार्रवाही कर व्यषपारियों को उत्पीड़न किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेंगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष अमित गोयल, डाॅ0 पवन सिंघल, मेहराम चंदेला, हरेन्द्र अरोड़ा, प्रदीप बोस, अरविन्द्र अग्रवाल व पीयूष आदि मौजूद रहें।