Modinagar। शहर की सुशिक्षित महिलाओं के लिए प्रसिद्व संस्था एहसास महिला समिति नें अपनी संस्था के कार्यकाल के पांच वर्ष सम्पूर्ण होनें पर शनिवार देर सांय संस्था का पांचवा स्थापना दिवस मनाया।
गोविन्दपुरी स्थित निष्काम भवन स्थित कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह, नायब तहसीलदार स्वाति गुप्ता, उपनिरीक्षक प्रीति मलिक भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों को संस्था का प्रतीक चिन्ह व एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था की संस्थापक व चेयरपर्सन अनुप्रीत कौर नें पिछ्ले पांच वर्षों में महिलाओं को लेकर एहसास संस्था के द्वारा किये गये समस्त कार्यो व संस्था के द्वारा आगामी समय में करने वालें कार्यों की रूपरेखा से विस्तार से अवगत कराया। जतिन्दर कौर नें बताया कि एहसास संस्था नें पिछले पांच वर्षो में महिलाओं के उत्थान को लेकर निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क चिकित्सा, निःशुल्क कानूनी सलाह, स्वरोजगार योजना, निःशुल्क राशन, सरकारी योजनाओं में महिलाओं को मिलनें वाली योजनाओं सहित अनेक विषयों पर कार्य किया है। मंच का संचालन मेघा तायल व आंचल खुराना नें किया। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला नें एहसास महिला समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए तहसील प्रशासन को सदैव एहसास संस्था के साथ खङे होनें का भरोसा दिलाया। कोतवाल अनीता चैहान ने एहसास संस्था को मोदीनगर पुलिस प्रशासन का सदैव सहयोग का भरोसा दिलाया। पांच वर्ष सम्पूर्ण होनें पर एहसास संस्था नें अपनी कार्यशैली में और विस्तार भी किया जिसमें मोदीनगर शहर के लिए संस्था की वरिष्ठ सदस्या रही गुरमीत गुप्ता को अध्यक्ष, मेरठ शहर के लिए स्वाति आहुजा को अध्यक्ष, गाजियाबाद से शुभागीं तिवारी को अध्यक्ष व टीम पंखुडी के अध्यक्ष पद पर गुरलीन कौर को मनोनीत किया गया।
अनुप्रीत कौर के अनुसार एहसास संस्था में अब प्रत्येक वर्ष अलग-अलग महिलाओं को उच्च पद पर जिम्मेदारी देकर उनको उनकी प्रतिभा के अनुसार महिलाओं के उत्थान पर कार्य करनें के लिए अवसर दिया जायेगा। इस दौरान एहसास संस्था की जूनियर विंग टीम पंखुडी नें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस आयोजन को सफल बनानें में रीता बख्शी, स्वाति आहुजा, रेनू चावला, तारिका माटा, रितु कौशिक, रूचि विज, सतविन्दर कौर, चरनजीत कौर, बिंदु आत्रे, आंचल खुराना का विशेष सहयोग रहा।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *