Modinagarरोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के तत्वावधान मे गोविन्दपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम शुभांगी शुक्ला, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या गुरमीत गुप्ता व क्लब अध्यक्ष रो0 भानु गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में तीन सरकारी स्कूलों की चार निर्धन छात्राओं क्रमशः रूकमणी मोदी महिला इंटर कालिज से कुमारी बुलबुल, गांव फफराना व पीबीएएस गल्र्स इंटर कालिज से कुमारी नेहा, गांव मकरमतपुर सिखैडा से किसान इंटर कालिज मोहिउददीनपुर की कुमारी वंशिका व कुमारी अंजलि गांव काजमपुर गून को मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीमति शुभांगी शुक्ला, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या श्रीमति गुरमीत गुप्ता व रश्मि तेवतिया द्वारा साईकिलों का वितरण किया गया। शुभांगी शुक्ला ने रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से अन्य लोगो को प्रेरणा मिलती है। साइकिल वितरण मे विशेष सहयोग के लिए समाजसेवी व शिक्षाविद्व अंकुर नेहरा व वरिष्ठ भाजपा नेता स्वदेश जैन का क्लब अध्यक्ष भानु गुप्ता व अन्य पदाधिकारियो ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे अन्य सामाजिक संस्थाओं से पधारे अतिथियो को क्लब अघ्यक्ष रो0 भानु गुप्ता व क्लब सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथियों मे मुख्य रूप से बाबा प्रमेन्द्र आर्य, अंकुर नेहरा, जसमीत सिंह, अनुप्रीत कौर, डाॅ0 दीपा त्यागी, पारूल झाॅ, जतिन अरोडा, मेहराम चन्देला, विश्वदीप भारद्वाज, गून प्रधान सतेन्द्र चौधरी, लीलू प्रधान फफराना, रानी लक्ष्मीबाई फाॅउंडेशन की अध्यक्षा कुसुमलता सोनी, डाॅ0 अरूण त्यागी, अनवर खान, संदीप चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब उपाध्यक्ष रो0 एडवोकेट अरूण वर्मा ने कहा कि अब तक रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा 2500 जरूरतमंद छात्राओं को साईकिले उपल्ब्ध करायी गयी है। इस अवसर पर सीपीएस के उपाध्यक्ष डाॅ0 अरूण त्यागी व समाजसेवी अंकुर नेहरा को एसडीएम शुभांगी शुक्ला द्वारा रोटरी पीन लगाकर रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी का सम्मानित सदस्य नियुक्त किया। इस दौरान रो0 विशाल जैन, रो0 डाॅ0 मनीश कुमार, रो0 गौरव गोयल, रो0 मनीश कौशल, अंशु जैन, अदिति राघव का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *