Modinagar। गन्ने के खेत में बड़ी संख्या में गोवंश के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को कई स्थानों पर बदमाशों की तलाश के लिए दबिश दी।
बताते चले कि भोजपुर थानान्तर्गत गांव सैदपुर हुसैनपुर डीलना में परमेन्द्र का गन्ने का खेत है। सोमवार की दोपहर जब परमेन्द्र व अन्य किसान खेत में पहुंचे तो उन्होंने जगह-जगह गोवंश के अवशेष पड़े मिले थे। सूचना मिलने पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी भी कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच थे। आयुष ने दावा है कि था कि करीब 15 से 20 गायों को निर्मम तरह से इस खेत में काटा गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुऐ इस सारे मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए उन पर गोकशी का शक जताते हुए चार नामजद व 15-20 अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। भोजपुर थाना प्रभारी व एएसपी मानुष पारिक ने बताया कि पुलिस ने इस सारे मामले में मंगलवार को कई स्थानों पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दी है। पुलिस जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार करेंगी।