Modinagar। मुलतानीमल मोदी महाविद्यालय के सभागार में आजादी की अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ0 प्रदीप कुमार गर्ग के संरक्षण में रेंजर्स प्रभारी डॉ0 दीपशिखा बालियान द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया।
इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग डॉ0 अरुण कुमार सिंह ने विशेष व्याख्यान दिया तथा आतंकवाद विरोधी दिवस पर केंद्रित आतंकवाद निरोध एवं राष्ट्रवाद विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में इस विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 योगेंद्र प्रसाद सक्सेना, डॉ0 अमर सिंह कश्यप आदि उपस्थित रहे। दोनों प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों और रोवर्स रेंजर्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंत में डॉ0 दीपशिखा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।