Modinagar । उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन लखनऊ के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य व रो0 एडवोकेट अरूण राघव ने ई-मेल के माध्यम से प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में प्रदेश्ज्ञ शासन में विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल व अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल व अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी 14 व 15 मई को उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों के नाम भेजे पत्र में अधिवक्ताओं के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी से प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में अत्यधिक रोष व्याप्त है। राघव ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने प्रदेशभर के अधिवक्ताओं का जो अपमान किया है, वह अत्यन्त निन्दनीय है। अधिवक्ता को आॅफिसर आॅफ द कोर्ट वा विद्वान अधिवक्ता की संज्ञा दी जाती है। इतिहास गवाह है कि अधिवक्ताओं ने देश की आजादी की लडाई से लेकर देश में कानून का राज स्थापित करने एवं समाज के शोषित पीडित लोगों को न्याय दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके बावजूद प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के विरूद्व अमर्यादित टिप्पणी की गई है। उन्होंने ऐसे गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने वाले अधिकारियों को अविलम्ब निलंबित करने की मांग की है।