Modinagar। सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह पर डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स एवं छात्रों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने की। उन्होंने छात्रों से सड़क के नियमों का पालन करने, अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने व दूसरे लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सभी से सड़क पर चलते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने दुपहिया वाहन चालकों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने, गति नियंत्रित रखने व स्वयं अथवा दूसरे लोगों के जानमाल के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। प्रवीण जैनर ने सभी कैडेट्स एवं छात्रों को सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी शपथ दिलायी। इस अवसर पर टीपी सिंह, आरके सिंह, दिनेश बालियान, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी, राजीव जांगिड़, सुशील हरित, अनिल कुमार, विद्यालय के खेल प्रशिक्षक राजीव सिंह, गौरव त्यागी, डॉ0 शुभांगी शर्मा, अदिता त्यागी,नीतु चैधरी, राहुल त्यागी, डॉ0 नरेश, रेखा, रुमा चैधरी, एनसीसी कैडेट्स देवाशीष, अर्पित चैधरी, नितिन, अंश आदि का विशेष योगदान रहा।